कई अवैध कॉलोनियों पर चला MDA का बुलडोजर- पूर्व में दिये थे नोटिस
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा 5 स्थलों पर लगभग 62 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 06.08.2024 को अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता (1) मो0 इश्तेकर पुत्र अब्बास, बचन सिंह कॉलोनी से नसीरपुर को जाने वाली सड़क पर सरवट बाहर हदूद, मुजफ्फरनगर में लगभग 12 बीघा, (2) मो0 महराज पुत्र फैय्याज, मो0 कल्लू एवम् मो0 इदरीश द्वारा बचन सिंह कॉलोनी से नसीरपुर को जाने वाली सड़क पर सरवट बाहर हदूद, मुजफ्फरनगर में लगभग 18 बीघा,(3) देवचंद्र जिंदल एवं मदनलाल जिंदल पुत्र शिवलाल जिंदल द्वारा 29 कूकड़ा बाहर हदूद मुजफ्फरनगर में लगभग 6 बीघा (4) मो0 मारूफ त्यागी पुत्र शमीम त्यागी एवं फरमान द्वारा बचन सिंह कॉलोनी से नसीरपुर को जाने वाली सड़क पर सरवट बाहर हदूद, मुजफ्फरनगर में लगभग 10 बीघा तथा (5) अंकित बंसल पुत्र ओमप्रकाश बंसल, भोपा रोड पेट्रोल पंप के सामने द्वारा लगभग 10 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 05 स्थलों पर लगभग 62 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।