मायावती और चंद्रशेखर ने दो पक्षों में करा दी फौजदारी-कई घायल

मायावती और चंद्रशेखर ने दो पक्षों में करा दी फौजदारी-कई घायल

लखनऊ। भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी की विचारधाराओं को लेकर शुरू हुई बहस के बाद दो पक्षों में फौजदारी हो गई। दोनों तरफ से चले लाठी-डंडों की चपेट में आकर महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और डायल 112 के माध्यम से सरकारी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

दरअसल हमीरपुर की मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुढा निवासी श्याम बाबू वर्मा पुत्र लल्लू वर्मा भीम आर्मी और उसके संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की विचारधारा से प्रभावित होने के चलते बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती और उनके दल की विचारधारा को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें बुरा भला कह रहा था। इसी बीच मौके पर गांव का ही बसपा समर्थक वीरू वर्मा पुल पुत्र मूलचंद वर्मा पहुंच गया। जिसने श्याम बाबू वर्मा द्वारा की जा रही बसपा और उसकी मुखिया की बुराई का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते दोनों के बीच गाली गलौज होने लगी जो थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई। इस मामले का जब भीम आर्मी समर्थक श्याम बाबू का भाई रामबाबू को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंचकर मारपीट में शामिल हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में बीच-बचाव करने आई मूलचंद की पत्नी गुडडों मारपीट की चपेट में आकर घायल हो गई। इस घटना में दोनों तरफ से वीरू, गुडडो और श्याम बाबू घायल हुए हैं। जबकि श्याम बाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top