भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भगवा हुई मौलाना की पुत्रवधू
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई मौलाना तौकीर रजा की पुत्रवधू निदा खान ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए जा रहे कामों की वजह से काफी प्रभावित थी, इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
रविवार को मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने खुद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के काम किए जाने से काफी प्रभावित थी। इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। निदा खान ने कहा है कि तीन तलाक के मामले जैसे काम कर भारतीय जनता पार्टी ने कई सराहनीय कार्य किए हैं। मेरे ससुर मौलाना तौकीर रजा चाहे जो कहें, भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मेरा व्यक्तिगत फैसला है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम महिलाएं निश्चित तौर पर मौजूदा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेंगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी में अन्य दलों से आए 21 लोग शामिल हुए हैं। जिनमें मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान भी शामिल है। भाजपा की जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेई ने आज राजधानी लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में सभी को सदस्यता ग्रहण कराई है।