मौलाना मदनी ने मुस्लिमों से की सब्र और हौसले की अपील

मौलाना मदनी ने मुस्लिमों से की सब्र और हौसले की अपील

देवबंद। इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र देवबंद में आयोजित किए जा रहे जमीअत उलमा ए हिंद सम्मेलन के दूसरे दिन मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि अगर वह अखंडता की बात करते हैं तो वह धर्म है। अगर हम अखंडता की बात करें तो उसे तंज माना जाता है। उन्होंने कहा है कि हम तुम्हें बताने की कोशिश कर रहे हैं, डराने की नहीं। तुम तो डराते हो लेकिन हम केवल बता रहे हैं। इसलिए मुस्लिमों को डराना बंद कर दो। उन्होंने मुसलमानों से सब्र और हौसला रखने की अपील की है।

रविवार को देवबंद में चल रहे जमीयत उलेमा ए हिंद के सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र को संबोधित करते हुए जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि यह मुल्क हमारा है। अच्छी तरह से समझ लीजिए, अगर तुमको हमारा मजहब बर्दाश्त नहीं है तो कहीं और चले जाइए। उन्होंने कहा है कि वह बार-बार हमें पाकिस्तान जाने को कहते हैं। हमें पाकिस्तान जाने का मौका मिला था, लेकिन हमने उसे रिजेक्ट कर दिया था।

मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के 3 दिन बाद देवबंद से एक लड़का बलात्कार के मामले में जेल चला गया। हम देवबंद में स्काउट एंड गाइड के साथ मिलकर एक सेंटर बनाना चाहते हैं। जिसे दहशतगर्दी का अड्डा बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 6 दिन पहले हापुड़ में बन रही जमीयत की बिल्डिंग को बिना नोटिस दिए सील कर दिया गया है।

हम बताना चाहते हैं कि कितना कुछ सहने के बाद भी हम पूरी तरह से चुप हैं। पिछले 10 साल से लगातार हम सब्र ही कर रहे हैं। फिर भी हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top