सामान खरीदने आई महिला से भरे बाजार लूटी चेन, नहीं की किसी ने मदद

बागपत। बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए आई महिला के गले में चेन को झपटकर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश रफूचक्कर हो गए। पीड़ित महिला द्वारा शोर मचाए जाने के बावजूद स्थानीय लोगों के साथ दुकानदारों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की, जिसके चलते दोनों लुटेरे आराम के साथ फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाशों का पता लगाकर अब उन्हें दबोचने के प्रयासों में लग गई है।
जनपद बागपत के खेकड़ा निवासी महिला आज कस्बे के बाजार में घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए गई थी। खेकड़ा कस्बे की कस्बा चौकी से महज सौ कदम की दूरी पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने महिला के गले में पड़ी चेन झपट ली और मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित महिला ने मदद के लिए काफी शोर मचाया लेकिन स्थानीय लोगों के साथ दुकानदारों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। जिसके चलते दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आराम से फरार होने में कामयाब रहे।
बाद में पीड़ित लूट का शिकार हुई महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 1 कैमरे के भीतर चेन लूटकर फरार हुए दोनों बदमाशों की तस्वीर कैद हुई दिखाई दी है।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की चेन लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।