ईद-उल-फितर के मौके पर बाजार की रौनक गायब
सहारनपुर। कोरोना महामारी के कारण लगाये गये लाॅकडाउन की वजह से इस वर्ष भी ईद-उल-फितर के त्यौहार पर बाजारों की रौनक गायब है। सहारनपुर के मेन बाजार में ईद-उल-फितर के त्यौहार पर बेहद भीड़ देखी जाती थी। लेकिन दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण मानो सभी त्योहार फीके पड़ गए हैं।
बाजारों की रौनक गायब हो चुकी हैं। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने को जूझ रही है। अनेकों परिवार खत्म हो चुके हैं। शासन प्रशासन इस महामारी को रोकने के लिए कार्यरत हैं। दारुल उलूम द्वारा सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों को निर्देशित किया है कि वह सभी ईद की नमाज अपने घरों में रहकर ही अदा करें और इस त्यौहार को अपने घरों में रहकर ही अपने परिवार के साथ मनाएं तथा कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखें उचित दूरी और मास्क का प्रयोग करें।
Next Story
epmty
epmty