SP और BSP छोड़कर कई लोगों ने थामा AAP का दामन
रामपुर । आज रामपुर ग्राम नौगांव निवासी दिलदार हुसैन के नेतृत्व में कई लोगो ने समाजवादी और बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ने खुली लूट मचा रखी है, दो वक्त की रोटी को मोहताज लोगो का हज़ारो रूपये का बिल भेजा जा रहा है, लॉक डाउन में बेरोज़गार हो चुके लोग आत्महत्या को मजबूर हैं वाराणसी में बिजली बिल न भर पाने के कारण अशोक भारती नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली जिसके लिए बिजली विभाग ज़िम्मेदार है, फैसल लाला ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज़ पर 200 यूनिट बिजली फ़्री और जुर्माने माफ़ कर दिए जाएंगे, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की दशा और दिशा उस तरह बदली जाएगी जैसे दिल्ली के अंदर बदली है।
आज दिलदार हुसैन के नेतृत्व में सईद अहमद,जाबू ,क़ासिम,शुऐब अंसारी, शुऐब तुर्की, दानिश, अरबाज़, इकरार, मो ताहिर, सिफ़ते नबी, पुष्पेंद्र, फैसल, नाज़िम, शाने आलम, अनस, कमल सिंह आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।