मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों के हमले से मची भगदड़-हुए कई घायल
चंदौली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण के मतदान के अंतर्गत 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों पर सवेरे शुरू हुआ मतदान अभी तक चल रहा है और मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। इस बीच चंदौली के एक मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आकर दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल होना बताए जा रहे हैं।
सोमवार को चंदौली के सैयद रजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर जिस समय मतदाता लाइन में लगकर वोट डाल रहे थे। उसी समय मधुमक्खियों के एक झुंड ने मतदान केंद्र पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं में भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों से स्वयं को बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आकर दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल होना बताए जा रहे हैं। बाद में मधुमक्खियों के झुंड के मतदान केंद्र से रवाना होने के बाद दोबारा से मतदान का काम शुरू कराया गया।