पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत कई भाजपा नेता कोर्ट में हुए पेश

पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत कई भाजपा नेता कोर्ट में हुए पेश

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2017 में रेलगाड़ी को रोकने तथा वर्ष 2013 में हुए दंगों के मामले में दर्ज मुकदमें में गैर जमानती वारंट जारी होने पर पूर्व विधायक उमेश मलिक एवं अशोक कंसल समेत कई अन्य भाजपा नेता आज कोर्ट के सामने पेश हुए।

जिला मुख्यालय पर स्थित जनपद न्यायालय में वर्ष 2017 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन करते हुए रेलगाड़ी को रोकने तथा वर्ष 2013 में जनपद में हुए दंगों के मामले में अदालत के सामने उपस्थित नहीं होने की वजह से भाजपा विधायक उमेश मलिक एवं अशोक कंसल समेत कई अन्य भाजपा नेताओं के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए थे।


बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी को रोकने तथा वर्ष 2013 में हुए दंगों के मामले में पूर्व बुढ़ाना भाजपा विधायक उमेश मलिक एवं अशोक कंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष यशपाल पंवार आदि कई अन्य भाजपा नेता आज सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल की अदालत में उपस्थित हुए और अपने वारंट रिकॉल करवाएं। माननीय न्यायाधीश की ओर से सभी आरोपियों को अब आगामी 22 अप्रैल को अदालत के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को आज जिला मुख्यालय पर कचहरी में भाजपा के पूर्व विधायक एवं अन्य नेताओं के कोर्ट के सामने उपस्थित होने की वजह से काफी गहमागहमी का आलम बना रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top