मनीष गुप्ता हत्याकांड-फरार चल रहे दो पुलिसकर्मी गोरखपुर से गिरफ्तार
गोरखपुर। कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे दो और पुलिस वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों से एसआईटी की ओर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी मंगलवार की सवेरे ही कर ली गई थी लेकिन देर शाम तक एसआईटी और पुलिस अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की बात छुपाये रखी।
मंगलवार को पुलिस द्वारा गोरखपुर के होटल में हुए कानपुर के रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड में घटना के बाद से ही फरार चल रहे दो और पुलिसकर्मियों दारोगा राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। दारोगा और सिपाही की यह गिरफ्तारी रामगढ़ताल क्षेत्र के आजाद नगर से की गई है। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार की सवेरे से ही गोरखपुर में दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन एसआईटी और पुलिस अधिकारियों ने शाम तक भी दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की बात को मीडियाकर्मियों से छिपाए रखा गया। जानकारी मिल रही कि एसआईटी द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले इस मामले में मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दारोगा अक्षय मिश्रा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को पकड़ने की कवायद तेज हो गई थी। इस जघन्य हत्याकांड में आरोपित सभी छह पुलिसवालों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। पिछले 14 दिन से इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गोरखपुर से लेकर लखनऊ, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर सहित कई अन्य जिलों में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कमलेश यादव और आरक्षी प्रशांत यादव अब भी फरार हैं।