अश्लील कमेंट करने वाला मनचला गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस ने छात्रा का पीछा कर अश्लील कमेंट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ सुरेश चन्द्र रावत के निर्देशन में पुलिस जहां अपराधियों की धरपकड़ के लिए सख्त अभियान चला रही है, वहीं महिला सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह से सजग है। इसी कड़ी में थाना मोहनलाल गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की जा रही है। आरोपी छात्रा का पीछा तो करता ही है, साथ ही अश्लील कमेंट करने से भी बाज नहीं आ रहा है। इस मामले में मोहनलाल गंज पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आज मोहनलालगंज थाने की उप निरीक्षक कीर्ति सिंह ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग