आदमखोर कुत्तों ने चंगुल में फंसे मजदूर को बुरी तरह नोंच डाला-हालत गंभीर
सहारनपुर। साईकिल पर सवार होकर जा रहे मजदूर को घने जंगल में मिले आदमखोर कुत्तों ने काटकर बुरी तरह से नोंच डाला। मजदूर की चीख पुकार मचने पर पहंुचे आदमियों के झुंड ने मजदूर को जिंदा खाने पर उतारू आदमखोर कुत्तों से बामुश्किल छुड़ाया। अस्पताल ले जाए गए मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके चलते उसे मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।
देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव तलहेडी बुजुर्ग निवासी 26 वर्षीय रजनीश उर्फ काला मिलकपुर में मजदूरी का काम करता है। बुधवार की अपरान्ह तकरीबन 3.00 बजे रजनीश अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर अपने काम पर जा रहा था। तलहेडी बुजुर्ग और ग्राम मानकी के बीच पड़ने वाले जंगल में पहुंचते ही आदमखोर कुत्तों के झुंड ने रजनीश के ऊपर हमला बोल दिया। सुनसान स्थान पर चंगुल में फंसे मजदूर को थोड़ी ही देर में आदमखोर कुत्तों ने काटकर बुरी तरह से नोंच डाला। इसी दौरान सड़क पर जा रहे लोगों की निगाह मजदूर को नोंच रहे कुत्तों पर पड़ गई। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर एक राय होते हुए आदमखोर कुत्तों के झुंड को लाठी डंडों के सहारे दौड़ा लिया। बामुश्किल आदमखोर कुत्तों के जबड़े से बाहर निकाले गए मजदूर को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे गंभीर स्थिति के चलते मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया है। अपस्ताल में भर्ती कराया गया मजदूर अभी उपचाराधीन है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।