लाइन लॉस कम कर हर उपकेंद्र को बनाएं आत्मनिर्भर : पं श्रीकान्त शर्मा
उत्तर प्रदेश । ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने सोमवार को लखनऊ व वाराणसी के उपकेंद्रों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी रेड जोन के उपकेंद्रों को ग्रीन कैटिगरी में ले आने के लिए बनाई गई टाइमलाइन के हिसाब से इनका लाइन लॉस कम करना सुनिश्चित करें।
लखनऊ के अपट्रॉन यूपीएसआईडीसी व चिनहट तथा वाराणसी के न्यू रामनगर, काशी व मधौली के डीपीएच उपकेंद्र की समीक्षा की।
ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं को समय से बिल मिले इस बात पर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। सबको समय से सही बिल मिलेगा तो ही लाइन हानियाँ कम करने में मदद मिलेगी। उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी तो ऊर्जा विभाग की मुश्किलें भी कम होंगी।
उन्होंने कहा कि 60 दिन के भीतर सभी चिह्नित किये गए फीडरों पर लाइन लॉस 15% से नीचे लेकर आना है। तभी कॉर्पोरेशन को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। हम बेहतर और निर्बाध आपूर्ति दे पाएंगे।
उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देशित किया कि वह तय किये गए लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करें और लापरवाही पर जवाबदेही सुनिश्चित करें।