देश के युवा सही रास्ते पर चलकर अपना कैरियर बनाएं- मनीष चौधरी

देश के युवा सही रास्ते पर चलकर अपना कैरियर बनाएं- मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने वाले आशीष कश्यप का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी कामनमैन ने उन्हें सम्मानित करने के बाद उनका हौंसला बढाया।

कश्यप समाज द्वारा कश्यप धर्मशाला नदी रोड पर मिस्टर इंडिया 2022 का सम्मान समारोह आयोजित किया। भोपा क्षेत्र के रहने वाले आशीष कश्यप के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने महर्षि कश्यप की तस्वीर देकर आशीष कश्यप का सम्मान करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आशीष कश्यप ने जनपद के साथ ही कश्यप समाज का गौरव बढाया है। कश्यप समाज के साथ ही अन्य बिरादरी के युवकों को आशीष कश्यप से प्रेरणा लेने का प्रयास करना चाहिए। मनीष चौधरी ने कहा कि युवाओं को गलत रास्ते को छोडकर सही राह चुननी चाहिए, जिससे उनकी सेहत अच्छी रहे और वे देश व समाज के काम आ सके। युवाओं को अपने कैरियर पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। हरियाणा व दिल्ली से ट्राफी जीतकर लौटे आशीष कश्यप का सपना ओलंपिक पदक जीतने का है, जिसकी उन्होंने तैयारी शुरु कर दी है।

कार्यक्रम में कृष्णपाल चौधरी भारत लोक सेवक पार्टी, सुरेंद्र मित्तल वैश्य जागृति मंच, महेंद्र कश्यप, नवीन कश्यप, अमित कश्यप, हंसराज कश्यप,डाक्टर सोनू कश्यप, दिनेश कश्यप, मोनू कश्यप, सत्यम कश्यप, सतबीर कश्यप सैकड़ों महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top