माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को मिली जमानत- जेल से बाहर..

माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास को मिली जमानत- जेल से बाहर..
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। कुख्यात माफिया रहे मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे को हाईकोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है, जबरन जमीन का बैनामा कराने के मामले में जमानत हासिल करने वाला विधायक अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा।

शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को जमानत दे दी गई है, अदालत ने अब्बास के साथ ही उसके मामा आतिफ रजा को भी जमानत की मंजूरी दे दी है। अदालत से जमानत हासिल करने वाले अब्बास अंसारी और उसके मामा आतिफ रजा के खिलाफ वर्ष 2023 में गाजीपुर कोतवाली में जबरन जमीन अपने नाम लिखवाने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

वर्ष 2011 में हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए अब्बास अंसारी और आतिफ रजा की जमानत को लेकर शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच द्वारा अपना यह फैसला सुनाया गया है। फिलहाल गाजीपुर के अन्य मुकदमों के सिलसिले में अब्बास को अभी जेल के भीतर की रहना पड़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top