कर दिया ममता का खून-कलयुगी मां ने किया मासूम बेटे का सौदा

कर दिया ममता का खून-कलयुगी मां ने किया मासूम बेटे का सौदा

कन्नौज। आमतौर पर कहा जाता है कि मां के दिल जैसा दुनिया में किसी का भी दिल नहीं होता है। लेकिन एक कलयुगी मां ने प्राचीन काल से चली आ रही इस कहावत पर पानी फेरते हुए रुपयों के लालच में ममता का गला घोट दिया। रुपयों की लालची मां ने अपने 11 माह के बेटे का 1 लाख 61 हजार में सौदा कर दिया। इस सौदेबाजी में एक आशा वर्कर का भी सहयोग रहा। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बच्चे का सौदा करने वाली मां और आशा बहू के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को चाइल्ड हेल्प लाइन के पास भेज दिया है।

दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गपचरियापुर गांव निवासी राममिलन एक ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसके परिवार में 9 बच्चे हैं, जिनमें 7 बेटियां व दो बेटे हैं। इसी के चलते वह अपने परिवार की ठीक-ठाक से देखभाल नहीं कर पा रहा है। तकरीबन 2 महीने पहले राममिलन की पत्नी निर्मला ने आशा बहू के साथ मिलकर अपने 11 माह के बेटे का सौरिख थाना क्षेत्र के गहपुरा गांव निवासी सोनू व उसकी पत्नी सुषमा को 1 लाख 61 हजार में बेच दिया था।

इसके बाद बाकायदा छिबरामऊ तहसील में बच्चा लेने के लिए 61000 हजार रूपये की नौटरी कराई गई। बच्चा बिक्री के 100000 रूपये की रकम सौदा कराने वाली आशा ने हड़प ली। बच्चे के माता-पिता को महज 61000 रूपये ही हाथ लगे। तकरीबन 4 दिन पहले निर्मला को पता चला कि उसकों बेटे की बिक्री के 100000 रूपये कम मिले हैं। इसके बाद वह सोनू से अपना बेटा वापस मांगने लगी। बेटा वापस ना मिलने पर निर्मला एसपी प्रशांत शर्मा से मिली और मामले की शिकायत की।

पुलिस अधीक्षक ने तिर्वा कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर उनके साथ बातचीत की दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। तकरीबन 3 घंटे तक चली पंचायत में जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पुलिस ने दोनों पक्षों को चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से मामले का निस्तारण किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया है कि चाइल्ड हेल्पलाइन से जो भी आदेश मिलेगा उसका पालन कराया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top