जमीयत सम्मेलन में बोले मदनी- हम नफरत का जवाब मोहब्बत में देने वाले लोग
सहारनपुर। इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र देवबंद में आयोजित किए जा रहे जमीअत उलमा ए हिंद के दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के संबोधन के साथ ही पहला सत्र संपन्न हो गया है। मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि नफरतों की दुकान खोलने वाले लोग मुल्क के दुश्मनों के एजेंट हैं। अखंड भारत की बात करने वाले लोग आज देश को बांटने में शिद्दत के साथ लगे हुए हैं।
शनिवार को देवबंद में आयोजित किए जा रहे जमीयत उलेमा ए हिंद के दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन देशभर के विभिन्न स्थानों से आए तकरीबन 1500 मौलानाओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि देश में नफरत का कारोबार करने वाले लोगों की दुकानें ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है, क्योंकि नफरत की दुकान खोलकर चलाने वालों के साथ नफरत का बाजार सजाने वाले लोग देश के दुश्मन हैं।
उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब कभी भी नफरत नहीं हो सकता है। हालांकि नफरत का जवाब हम भी नफरत के साथ दे सकते हैं, लेकिन भारत देश का मुसलमान कभी भी ऐसा नहीं करेगा। क्योंकि ना तो पहले कभी मुस्लिमों ने ऐसा किया है और ना ही कभी ऐसा करेंगे। वह इसलिये कि हम नफरत का जवाब मोहब्बत से देने वाले लोग हैं
मौलाना महमूद मदनी ने जोर देते हुए कहा कि हमें सबसे ज्यादा प्यार इस देश की शांति से हैं। इसलिए हम राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र मजबूत करने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हम धार्मिक स्थलों और इबादतगाहों के लिए प्रस्ताव लेकर आएंगे और प्रस्ताव लाकर बात रखेंगे और फिर उससे पीछे नहीं हटेंगे।