छात्र को दिल दे बैठी मैडम-दसवीं के विद्यार्थी के साथ हुई फरार

छात्र को दिल दे बैठी मैडम-दसवीं के विद्यार्थी के साथ हुई फरार

फिरोजाबाद। परीक्षा देने के लिए आए छात्र को ड्यूटी कर रही एक मैडम अपना दिल दे बैठी। जिसके चलते प्यार की उम्र और सीमा को लांघते हुए छात्र पर लट्टू हुई मैडम उसे लेकर फरार हो गई है। अब दोनों के ही परिवार के लोग उनकी तलाश करते हुए यहां वहां ढूंढ रहे हैं।

दरअसल उत्तर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1 डिग्री कॉलेज में पढ़ाने का काम करती है। बताया जा रहा है कि इसी कालेज के भीतर एक इंटर कॉलेज भी है जिसमें कुछ दिन पहले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हुई थी। रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला एक 17 वर्षीय किशोर स्कूल में लगे सेंटर पर हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए आया था। जिस कक्ष में वह छात्र परीक्षा दे रहा था उसी कक्ष के भीतर डिग्री कॉलेज में पढाने वाली शिक्षिका की भी ड्यूटी लगी हुई थी।

चर्चा है कि छात्र और शिक्षिका परीक्षा और डयूटी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आ गए और बातों ही बातों में दोनों के बीच प्यार हो गया। पुलिस के मुताबिक 3 दिन पूर्व दसवीं कक्षा का छात्र अपनी मैडम के साथ फरार हो गया। छात्र और शिक्षिका के अपने-अपने घर नहीं पहुंचने पर जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों की खोजबीन शुरू की। लेकिन तमाम तलाश के बाद भी दोनों के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।

खोजबीन के दौरान छात्र और शिक्षिका के बारे में दोनों के घरवालों को जानकारी हो गई। 3 दिन बीत जाने के बाद भी जब छात्र और टीचर घर वापस नहीं पहुंचे तो दोनों के परिजन रामगढ़ थाने पहुंचे और मामले की पुलिस को जानकारी दी। थाना अध्यक्ष रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि शिक्षिका उत्तर थाना क्षेत्र के रहने वाली है। जिसकी उम्र तकरीबन 22 वर्ष है और छात्र रेपुरा रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसकी उम्र महज 17 साल है। छात्र के परिजन थाने आए थे उन्होंने छात्र के गायब होने की जानकारी दी। लेकिन तहरीर नहीं दी है

Next Story
epmty
epmty
Top