ईटों से भरे ट्राले से भिड़ी लग्जरी बस-दर्जनों घायल-मची चीख पुकार
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही लग्जरी डबल डेकर बर्स इंटें लादकर ले जा रहे ट्राले से टकरा गई। दो वाहनों की भिड़ंत के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना को देखकर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पतालों में भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार की सवेरे एक डबल डेकर लग्जरी बस यात्रियों को बैठाकर यमुना एक्सप्रेस वे से होती हुई जा रही थी। जिस समय डबल डेकर बस नौझील थाना क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 65 के समीप पहुंची तो वह आगे जा रहे ईटों से भरे ट्राले से जाकर टकरा गई। ट्राले से टकराते ही बस का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दो वाहनों की भिड़ंत से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दो बसों के भिड़ने की आवाज को सुनकर मौके की तरफ दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से बाहर निकाले गए घायल लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 40 से भी ज्यादा बस यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर क्षतिग्रस्त हुई बस और ट्राले को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे खड़ा कराते हुए ईंटों को सडक से हटवाकर रास्ते को सुचारू किया।