प्यार पर लगाया पहरा- प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट- वीडियो किए वायरल

प्यार पर लगाया पहरा- प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट- वीडियो किए वायरल

आगरा। मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा में हिंदूवादी संगठनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार पर पहरा लगाते हुए पहले वैलेंटाइन का पुतला फूंका और उसके बाद हॉकी और डंडे लेकर पार्को आदि स्थानों पर पहुंचते हुए जो भी प्रेमी जोड़ा दिखाई दिया उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। हिंदूवादी संगठनों के महानगर भ्रमण के दौरान कई प्रेमी जोड़े जब प्रेमालाप करते मिले तो उनके साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाई गई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पूर्व घोषणा के मुताबिक मीना दिवाकर एवं रौनक ठाकुर की अगुवाई में महानगर के दीवानी चौराहे पर वैलेंटाइन का पुतला जलाया। इसके बाद राजा की मंडी चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता लहंगा, चुनरी और सेहरा आदि सामान लेकर इकट्ठा हुए और वैलेंटाइन के पुतले को साड़ी पहनाई। इसके बाद दोनों दलों ने पार्कों की तरफ कूच कर दिया। आगरा के बाल विहार में राष्ट्रीय बजरंग दल के अवतार गिल के साथ महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों के साथ जमकर अभद्रता की। बताया जा रहा है कि स्कूल ड्रेस में प्रेमी से मिलने आई लड़की के वीडियो बनाए और उनके घर वालों के नंबर लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई। लड़कियों के साथ आए युवकों को भी उन्होंने गालियां दी और उनके साथ हाथापाई तक कर डाली। बाल विहार के गेट पर ही पुलिस चौकी है परंतु आरोप है कि प्रेमी जोड़ों की मदद करने के लिए वहां पर कोई नहीं आया। यहां पर किए गए हंगामे के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता ताज नेचर वॉक, रामबाग एवं मेहताब बाग आदि स्थानों के लिए निकल गए। अखिल भारत हिंदू परिषद की मीना दिवाकर ने रामबाग एवं मेहताब बाग में पहुंचकर प्रेमी जोड़ों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें वहां से भगाया।

Next Story
epmty
epmty
Top