श्री कृष्ण जन्म स्थान पर लगे लाउडस्पीकर किए बंद

मथुरा। श्री कृष्ण जन्म स्थान पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं। मंगलाचरण और विष्णु सहस्त्रनाम की आवाज लाउडस्पीकर बंद किए जाने से अब सुनाई नहीं देगी। श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर प्रबंधन की ओर से भागवत भवन के शिखर पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं।
बुधवार को श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर प्रबंधन ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए श्री कृष्ण जन्मस्थान पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए हैं, जिसके चलते मंगलाचरण और विष्णु सहस्त्रनाम की आवाज अब लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाई नहीं देगी। भागवत भवन के शिखर पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज से ही दिनचर्या शुरू होती थी। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत लाउड स्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर के भीतर ही सीमित रखने के लिए कहा गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए इस आदेश के बाद मंदिर प्रबंधन में बुधवार को मंदिर के भागवत भवन के शिखर पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में स्थित भागवत भवन के शिखर पर लाउडस्पीकर लगे हुए थे। यहां दिन की शुरुआत के साथ ही प्रतिदिन तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक मंगलाचरण और विष्णु सहस्त्रनाम की ध्वनि बजती थी। लाउडस्पीकर पर बजने वाली ध्वनि से ही मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में लोगों की दिनचर्या शुरू होती थी।
मगर बुधवार को लाउडस्पीकर पर रोजाना सुनाई देने वाली यह मंगल ध्वनि सुनाई नहीं दी।