भटके बालक को परिजनों से मिलाया

भटके बालक को परिजनों से मिलाया

गौतमबुद्धनगर। अपने घर से भटककर काफी दूर पहुंच गये बालक को पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए काफी मशक्कत कर उसे उसके परिजनों से मिला दिया। बिछड़े बच्चे से मिलकर परिजन खुशी से फूले नहीं समाये और पुलिस को दुआएं दीं।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं आम लोगों की मित्र बनकर मानवता की भी मिसाल कायम कर रही है। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला। हुआ यूं कि थाना नाॅलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि एक 10-11 वर्षीय बच्चा रास्ते पर भटक रहा है। मामले की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बालक को लेकर थाने आ गई। पुलिस ने बच्चे से उसके परिजनों के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन वह कुछ सहमा हुआ था और कुछ बोल नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसे चाय-पानी आदि पिलाया, तो बालक कुछ संभला और उसने अपना नाम विष्णु बताया।

उसने बताया कि वह घर से घूमते हुए काफी दूर निकल गया और उसे पता ही नहीं चला। पुलिस ने उसके मां-बाप का नाम पता आदि पूछकर उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी। जल्द ही पुलिस की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने विष्णु की मां व भाई को ढूंढ लिया और विष्णु को उनके सुपुर्द कर दिया। अपने जिगर के टुकड़े को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने पुलिस की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए दुआएं दीं।

Next Story
epmty
epmty
Top