धागा फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों का नुकसान- खाली कराये गये मकान
मेरठ। परतापुरम के उद्योगपुरम स्थित धागा फैक्ट्री अचानक लगी आग से बुरी तरह धधक उठी। आग की लपटें जब फैक्ट्री के पीछे स्थित मकानों तक पहुंच गई तो दो मकानों की दीवार आग की चपेट में आकर भर भराते हुए धड़ाम से जमीन पर आ गिरी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आसपास के तकरीबन आधा दर्जन मकानों को आनन-फानन में खाली कराया गया। दर्जन भर दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचते हुए आज सवेरे तक आग के ऊपर काबू पाने में किसी तरह से सफलता हासिल की।
महानगर के परतापुर के उद्योगपुरम स्थित 60 फुटा रोड पर धागा फैक्ट्री में देर रात अचानक पर आग लग गई। महानगर के रुड़की रोड स्थित कोणार्क कॉलोनी में परिवार के साथ रहने वाले राकेश जैन को जब परतापुर के उद्योग पुरम स्थित अपनी धागा फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने खुद के महानगर से बाहर होने की वजह से तुरंत ही अपने पिता को मौके पर भेजा और पुलिस व फायर विभाग को फैक्ट्री में आग लगने के मामले की जानकारी दी।
दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने तक आग भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी थी। मामले की जानकारी मिलते ही सीएसओ द्वारा दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गई। लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए और आग पूरी तरह से बेकाबू बनी रही। इसी दौरान फैक्ट्री के पीछे बने 5 मकानों में से जब दो मकानों की दीवार आग की चपेट में आकर भरभराकर गिर गई तो पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मकानों में रह रहे लोगों को बाहर निकालकर मकान खाली करा दिए गए।
गनीमत इस बात की रही कि हादसे के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले सभी सभी कर्मचारी बाहर निकल गए थे। सीएसओ संतोष कुमार ने बताया है गाजियाबाद और हापुड़ से आग बुझाने की गाड़ियां बुलाकर आज सवेरे तकरीबन 10.00 बजे तक बड़ी मुश्किलों से फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया जा सका है।