हार्डवेयर कारोबारी से लाखों की लूट- साइकिल पर सवार थे बदमाश

हार्डवेयर कारोबारी से लाखों की लूट- साइकिल पर सवार थे बदमाश
  • whatsapp
  • Telegram

अलीगढ़। हार्डवेयर कारोबारी से लाखों की लूट का चौकाने वाला मामला सामने आया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि लूट करने वाले आरोपी साइकिलों पर सवार थे।

जानकारी के अनुसार आज अलीगढ़ में एक हार्डवेयर कारोबारी किसी कार्य से सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान साइकिलों पर सवार चार लुटेरे वहां पहुंच गये। उन्होंने गन प्वाइंट पर कारोबारी को लेते हुए उसे आतंकित कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचों के बल पर कारोबारी से उसकी लाखों रुपये की अंगूठी लूट ली। यही नहीं, कारोबारी से उसका पर्स भी लूट लिया गया। दिनदहाड़े बदमाश खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं पड़ी। बाद में बदमाश आराम से अपनी साईकिलों पर बैठकर फरार हो गये। बदमाशों द्वारा लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। कारोबारी ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी, तो हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

















  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top