इधर उधर देख घूस लेकर दराज में रखी मगर खुल गया राज- लिपिक हटाया

इधर उधर देख घूस लेकर दराज में रखी मगर खुल गया राज- लिपिक हटाया

मेरठ। सदर तहसील में तैनात लिपिक ने भ्रष्टाचार की घटना को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति से इधर उधर देखकर घूस ली और उसे सहज में ही मेज की दराज में रख लिया। परंतु घूस लेने का यह मामला मोबाईल के कैमरे की नजर से बच नहीं सका। सोशल मीडिया पर मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लिपिक को तहसील से हटाकर अब अपने दफ्तर से अटैच कर दिया है। जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जल्द ही अब लिपिक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो मेरठ की सदर तहसील में तैनात लिपिक गजेंद्र भास्कर का होना बताया जा रहा है। तकरीबन 14 सेकंड के लिपिक के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह सदर तहसील के दफ्तर में बैठा हुआ है। आसपास मौजूद अन्य कर्मचारी अपने काम में व्यस्त हैं। इसी दौरान दफ्तर में एक व्यक्ति आता है और वह अपनी जेब से पांच पांच सौ रुपए के नोट निकालता है पैसे देने वाला व्यक्ति इन नोटों को अपने हाथ में लेता है और सहज में जाकर लिपिक गजेंद्र के हाथ में थमा देता है।

लिपिक चारों तरफ इधर-उधर देखने के बाद सहज में ही दिए गए रुपयों को आराम के साथ अपनी मेज की दराज में रख लेता है।

सोशल मीडिया पर भ्रष्टाचार का यह मामला वायरल होने के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसडीएम सदर सूरज पटेल से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

जिलाधिकारी ने लिपिक को अब तहसील से हटाकर अपने दफ्तर से अटैच कर दिया है। 3 दिन में एसडीएम सदर से रिपोर्ट मांगी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top