चलती बस में खिड़की से झांका बाहर और ऐसे चली गई युवक की जान
कानपुर। रोडवेज बस में सवार होकर यात्रा कर रहे युवक ने बराबर में मौजूद खिड़की से बाहर जैसे ही झांककर देखा तो उसी समय बराबर से गुजरे वाहन की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को जीटी रोड पर मकनपुर मोड़ के पास दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज बस में अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी 28 वर्षीय दुर्गेश पुत्र श्रीराम अन्य यात्रियों के साथ सफर कर रहा था। बस जब मकनपुर मोड़ के पास पहुंची तो इसी दौरान दुर्गेश ने खिड़की से सिर बाहर निकाला, उसी समय ओवरटेक कर रहे लोडर की चपेट में उसका सिर आ गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने बस को रोककर इस हादसे की पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को एंबुलेंस की सहायता से सीएचपी पर भेजा। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक के भाई फतेह बहादुर ने फोन पर बताया कि दुर्गेश अलीगढ़ में बुलडोजर चलाते थे और अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद ने बताया है कि मृतक के परिवारजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।