त्वरित न्याय प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन है लोक अदालत-जिला जज

त्वरित न्याय प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन है लोक अदालत-जिला जज

मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश ने कहा है कि त्वरित न्याय प्राप्त करने का लोक अदालत एक महत्वपूर्ण एवं सशक्त माध्यम है, इसलिए अधिक से अधिकर वादकारी आगामी 12 मार्च को आयोजित लोक अदालत में अपने मुकदमों का निस्तारण करायें।

सोमवार को जनपद मुख्यालय पर आगामी 12 मार्च को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश द्वारा रवाना किया गया। इस मौके पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि त्वरित न्याय प्राप्त करने का लोक अदालत एक महत्वपूर्ण एवं सशक्त माध्यम है। इस मौके पर उपस्थित लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह ने बताया कि जो भी व्यक्ति लोक अदालत में अपने मामलों का निस्तारण कराने का इच्छुक है, वह संबंधित न्यायालय अथवा विभाग में प्रार्थना पत्र देकर अपने वाद का लोक अदालत में निस्तारण करा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की असुविधा होने की दशा में वह न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भी संपर्क कर सकता है।

इस मौके पर अपर जिला अध्यक्ष जय सिंह पुंडीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार जाटव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप कुमार समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जनपद न्यायाधीश की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए प्रचार वाहन के माध्यम से जहां एक ओर राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को दर्शाया गया है वहीं दूसरी तरफ लोक अदालत संबंधी जानकारी प्रदान करने वाला साहित्य भी प्रचार वाहन के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top