टिड्डी दल के हमलें की निरंतर निगरानी की जाए : कृषि निदेशक

टिड्डी दल के हमलें की निरंतर निगरानी की जाए : कृषि निदेशक

लखनऊ उत्तर प्रदेश के कृषि निदेशक ने उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) आगरा, सहारनपुर एवं मेरठ मंडल एवं कृषि रक्षा अधिकारी मथुरा, आगरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर एवं बागपत को भेेेजे पत्र में कहा है कि राजस्थान एवं पंजाब के कुछ क्षेत्रों में टिड्डी (स्वबनेज) के प्रकोप के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि टिड्डी दल के आक्रमण की निरन्तर निगरानी की जाय, ताकि किसी भी स्तर के प्रकोप की दशा में ससमय टिड्डी दल पर नियंत्रण पाया जा सके।

कृषि निदेशक ने निर्देशित किया है कि राजस्थान एवं हरियाणा की सीमा से सटे हुए जनपद मथुरा, आगरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर एवं बागपत टिड्डी दल के प्रकोप की सम्भावना के दृष्टिगत निरन्तर निगरानी बनाये रखें।

टिड्डी दल के प्रकोप की दशा में तत्काल कृषि निदेशालय, लखनऊ, लोकस्ट कण्ट्रोल आर्गेनाइजेशन फरीदाबाद को www/ppgs.gov.in पर एवं क्षेत्रीय केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र, लखनऊ को फोन नं० 0522-2732063 एवं ई-मेल ipmup12/nic.in पर सूचित करें।

Next Story
epmty
epmty
Top