यूपी में लॉकडाउन बढाया गया-सोमवार 10 मई की सवेरे तक रहेगा लाॅकडाउन

यूपी में लॉकडाउन बढाया गया-सोमवार 10 मई की सवेरे तक रहेगा लाॅकडाउन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के विस्तार को थामने के लिये लागू किये गये आंशिक लॉकडाउन की समय सीमा में बढ़ोतरी करते हुए सोमवार सवेरे 7.00 बजे तक कर दिया गया है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किये गये आदेशों के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात 8.00 बजे से जारी लॉकडाउन की अवधि में बढोत्तरी करते हुए अब 10 मई सोमवार की सवेरे 7.00 बजे समाप्त होगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लगातार संक्रमित मरीजों की बढती संख्या पर अंकुश लगाने के लिये शासन की ओर से शुक्रवार को वीकेंड लॉकडाउन की समय सीमा में बढ़ोतरी करते हुए सोमवार की सवेरे 7.00 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद इसमें बढ़ोतरी करते हुए इसे बृहस्पतिवार की सवेरे 7.00 बजे तक कर दिया गया था। अब बुधवार को प्रदेशभर में लागू आंशिक लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त होने से 1 दिन पूर्व सरकार ने इसमें बढ़ोतरी करते हुए आंशिक लॉकडाउन की अवधि बढाकर 10 मई सोमवार की सवेरे 7.00 बजे तक कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top