लो जी खत्म हुआ इंतजार-इसी महीने मिलने लगेंगे स्मार्टफोन एवं टेबलेट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क स्मार्टफोन और टेबलेट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की टेंशन दूर करने का इंतजाम कर लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से इसी महीने के दूसरे सप्ताह से स्मार्टफोन एवं टेबलेट का छात्र छात्राओं के बीच वितरण शुरू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए डीजे शक्ति नाम से एक पोर्टल बनाया गया है, जिसकी लांचिंग जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जाएगी। पोर्टल के माध्यम से ही स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण कराते हुए छात्र-छात्राओं को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट देने की घोषणा काफी समय पहले की गई थी। पिछले दिनों ही हुई कैबिनेट की बैठक में स्मार्टफोन एवं टेबलेट देने के फैसले पर मुहर लगने के बाद अब इसके वितरण की कवायद भी तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट देने की प्रक्रिया इस समय अंतिम चरण में है। सरकार की ओर से बताया गया है कि छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्राप्ति के लिए कहीं भी पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से पंजीकरण से लेकर स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण तक की पूरी व्यवस्था निशुल्क की गई है। छात्र-छात्राओं का डेटा कालेजों द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जा रहा है और विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के डाटा की फिडिंग कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार तक तकरीबन 27 लाख छात्र-छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। शेष बचे छात्र छात्राओं के डाटा फीडिंग की प्रक्रिया विश्वविद्यालयों के भीतर चल रही है।