लो जी राष्ट्रगान ही भूल गए ध्वजारोहण करने पहुंचे सांसद
मुरादाबाद। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान ही भूल गए। शुरुआत में सांसद ने झंडा फहराने के बाद वहां पर खड़े अन्य लोगों के साथ जोर जोर से राष्ट्रगान गाया। लेकिन दूसरी पंक्ति पर आते ही वह चुप हो गए। राष्ट्रगान भूलने के बाद सांसद और उनके साथ खड़े अन्य लोग बगले झांकने लगे।
रविवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर गल शहीद थाने के ठीक बराबर में स्थित गल शहीद पार्क में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि पार्क में ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसे सलामी देने के बाद वहां पर खड़े लोगों के साथ उन्होंने तेज आवाज में राष्ट्रीय गान गाना शुरू कर दिया। लेकिन राष्ट्रगान की दूसरी पंक्ति पर आते ही सांसद समेत अन्य सभी लोग चुप हो गए। दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रीय गान भूल जाने के बाद सांसद और उनके साथ खड़े अन्य लोग बगले झांकने लगे। सांसद ने अपने दोनों तरफ नजरें दौड़ाई इस बीच एक व्यक्ति ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला। लेकिन दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रगान बीच में अटक जाने से सांसद की स्थिति असहज हो चुकी थी। उन्होंने धीरे धीरे से जय जय हे जय हे बोलना शुरू किया। इसके बाद उनके बाकी साथी भी दूसरी पंक्ति से सीधा जय हे जय हे पर पहुंच गए और फिर कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा करते हुए सांसद वहां से चले गए। इस बारे में सांसद एसटी हसन से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।