मेरठ में लुटेरों के साथ पुलिस का फिल्मी अंदाज में लाइव एनकाउंटर

मेरठ में लुटेरों के साथ पुलिस का फिल्मी अंदाज में लाइव एनकाउंटर

मेरठ। 2 महिलाओं से मोबाइल और पर्स लूटने की ताबडतोड वारदातों को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ पुलिस की पूरे फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई। बेगम पुल और गंगा प्लाजा के सामने लूटपाट करने के बाद फरार होने वाले लुटेरों को दबोचने के लिए व्यापारी नेता ने अपनी जान की बाजी लगा दी। पुलिस के दरोगा को साथ लेकर कारोबारी ने बदमाशों के पीछे अपनी बाइक दौड़ा दी। बच्चा पार्क पर एक आरोपी को दबोच लिया गया। इस दौरान मौके पर जमा हुई पब्लिक ने आरोपी की जमकर धुनाई की और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। बदमाश को पकड़कर थाने लाया गया। इस दौरान उसका दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया।

दरअसल बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार की देर रात महानगर के हृदय स्थल बेगम पुल पर सीमा नामक महिला से मोबाइल फोन लूट लिया और बच्चा पार्क की तरफ फरार हो गए। इसके बाद इन्हीं बदमाशों ने गंगा प्लाजा से कुछ कदम आगे ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही महिला से पर्स लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लुटेरों के चंगुल में फंसी महिला ने शोर शराबा करके आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। बदमाशों को देखकर घटनास्थल से होकर गुजर रहे कारोबारी टिंकू भारद्वाज ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।

इसी बीच बदमाशों ने जीआईसी के पास पुलिस चेकिंग पोस्ट पर बैरियर में टक्कर मार दी। इस दौरान एक बदमाश बाइक से उतरकर सामने वाली गली में घुसकर फरार हो गया, जबकि दूसरा बदमाश बाइक को लेकर बच्चा पार्क की तरफ भाग खड़ा हुआ। बदमाशों के पीछा कर रहे कारोबारी ने वहां पर मौजूद दारोगा सचिन को तुरंत ही अपनी बाइक के ऊपर बैठाया और बदमाशों के पीछे लग गया। आगे जाकर लुटेरा सड़क पर गलत दिशा में घुस गया।

यहां कारोबारी टिंकू और दरोगा ने बदमाश को दबोच लिया। इसी दौरान मौके पर पब्लिक जमा हो गई और उन्होंने आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बमुश्किल पब्लिक के हाथों पिट रहे आरोपी को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। हिरासत में लिए गए आरोपी को लालकुर्ती थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया है। लुटेरे के साथी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top