अब कैराना कोतवाली से गायब हुई शराब की पेटियां- दीवान पर मुकदमा

अब कैराना कोतवाली से गायब हुई शराब की पेटियां- दीवान पर मुकदमा

शामली। उत्तर प्रदेश के थानों से लगातार शराब, नकदी व अन्य वस्तुएं गायब हो रही है। तमाम चौकसी के बावजूद मालखाने से सामान गायब होने की घटनाएं कम नहीं हो रही है। अब शामली जनपद के कैराना थाने के मालखाने से शराब की पेटियां गायब होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

दरअसल शामली जनपद की कैराना कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर भारी संख्या में हरियाणा व अन्य राज्यों से तस्करी करके लाई गई शराब बरामद की गई थी। अब कैराना कोतवाली के मालखाने से 578 शराब की पेटियां गायब होना बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देश पर कैराना कोतवाली की हेड कांस्टेबल तारेश शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह की ओर से की गई जांच में हेड कांस्टेबल तारेश शर्मा को शराब के गायब होने का जिम्मेदार पाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से छापा मार कार्यवाही करते हुए यह गायब हुई शराब जब्त की गई थी और इसे कोतवाली के माल खाने में रखा गया था। हेड कांस्टेबल का तबादला होने के बाद शराब के गायब होने का उस समय पता चला, जब नये प्रभारी ने मालखाने में जमा हुए माल की गिनती की। जिसमें बरामद की गई शराब की 578 पेटियां गायब हुई पाई गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top