देश के कई राज्यों में भगवान शिव के नंदी पी रहे दूध-मंदिरों में लगी लाइनें
मेरठ। देश के कई राज्यों में शनिवार की देर रात भगवान शिव के गण नंदी के दूध पीने की अफवाह तेजी के साथ इस कदर फैल गई कि लोग अपने घरों से कटोरी एवं चम्मच लेकर मंदिरों की तरफ नंदी को दूध पिलाने के लिए झपटकर चल निकले। जिसके चलते मंदिरों के भीतर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग नंदी को दूध पिलाने का प्रयास करने लगे।
देश के कई राज्यों में शनिवार की देर रात भगवान नंदी के दूध से पीने की अफवाह इतनी तेजी के साथ आगे की तरफ बढ़ी कि अलीगढ़ से जानकारी मिलने के बाद महानगर के लोग भी अपने घरों से कटोरी में दूध और हाथ में चम्मच लेकर मंदिरों की तरफ निकल पड़े। गढ़ रोड के नेहरू नगर कॉलोनी के गली नंबर 2 में अचानक अफवाह फैली कि वहां पर आशुतोष मंदिर में नंदी महाराज दूध पी रहे हैं। इसी तरह की अफवाह जब फूलबाग कॉलोनी में उड़ी तो मंदिर में लोगों की भीड़ भी भारी भीड़ जमा हो गई। बातों ही बातों में महिलाएं पुरुष अपने घरों से दूध लेकर मंदिरों में पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में शिवलिंग के पास बनी नंदी की मूर्ति को चम्मच से दूध पिलाना शुरू कर दिया। कुछ लोग केवल इस हकीकत को देखने के लिए मंदिर की डयोढी तक पहुंचे।
मंदिर में देर रात तक भीड़ लगी रही और लोग नंदी को दूध पिलाने का प्रयास करते रहे। अचानक से मंदिरों पर उमडी भीड को नियंत्रित करने के लिये कुछ लोग आगे आये और लाइन में लगकर मंदिर के भीतर घुसने की व्यवस्था बनाई। उल्लेखनीय है कुछ बरस पहले भी इसी तरह भगवान गणेश के दूध पीने की अफवाह तेजी के साथ फैली थी। जिसके चलते अचानक डेयरी व दूध की दुकानों पर खरीदारों की भीड जमा हो गई थी।