लिफ्ट इंसानों के लिए है कुत्तों के लिए नहीं अब यहां भी लगा प्रतिबंध

गाजियाबाद। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग एवं अन्य स्थानों पर लगी लिफ्ट इंसानों को लाने ले जाने के लिए हैं। घरोें में सिंबल स्टेटस और दिखावे के लिये आजकल पाले जा रहे कुत्तों के लिए नहीं। लिफ्ट के माध्यम से यदि कुत्ते को ऊपर नीचे ले जाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम की ओर से विधिवत आदेश भी लागू कर दिया गया है।
दरअसल नोएडा एवं गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की इंसानों के लिये आने जाने के लिये लगाई गई लिफ्ट में अपने साथ कुत्तों को लाते ले जाते समय लिफ्ट के भीतर मौजूद अन्य को कुत्ते द्वारा काटने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। एक वारदात में तो कुत्ते के काटने से एक युवक के प्राण ही संकट में पड़ गए थे।
लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के सबक लेने के बजाय लिफ्ट से कुत्तों को लाने और ले जाने की गतिविधियां बादस्तूर चलते रहने के बाद हरकत में आए गाजियाबाद नगर निगम ने अब कड़े नियम बनाते हुए उन्हें लागू किया है। कुत्तो पर प्रतिबंद
नगर निगम की ओर से जारी किये गये आदेशोेें के तहत गाजियाबाद की हाउसिंग सोसाइटीज में स्ट्रीट डॉग्स फॉर ब्रीडिंग कराने की जगह निश्चित की जाएगी। इस बीच डॉग्स के शौच आदि की गंदगी को उसका मालिक स्वयं साफ करेगा। मुंह पर बिना पट्टे के कुत्ते को कहीं भी लाया और ले जाया नहीं जा सकेगा। कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा और नहीं कराने वाले के ऊपर 5000 रूपये का जुर्माना लगेगा।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में कुत्ते पालन का शौक सुरक्षा के बजाय सिंबल स्टेटस बनता जा रहा है। जिसके चलते महंगे महंगे विभिन्न नस्ल के कुत्ते खरीदकर घरों के भीतर वाले जा रहे हैं। अब हालात ऐसे हो चले हैं कि सिंबल स्टेटस के लिए पाले जा रहे यह कुत्ते अन्य लोगों की जान को संकट में डालने का सबसे बड़ा कारण बनने लगे हैं।