मरीजों के साथ लापरवाही के आरोप में निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित

मरीजों के साथ लापरवाही के आरोप में निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मरीजों के साथ लापरवाही बरतने के आरोपों पर स्थानीय जिला प्रशासन ने एक निजी नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि रायबरेली के संजीवनी नर्सिंग होम के खिलाफ मरीजों के इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने की शिकायतें मिली थी। इस आधार पर नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित कर शिकायतों की जांच शुरू कर दी गयी है।

इससे पहले भी विवादों में रहे इस नर्सिंग होम में लापरवाही के चलते पिछले 7 महीनों में दो प्रसूताओं की मौत हुयी थी। साथ ही इस नर्सिंग हाेम में ऑपरेशन के दौरान मरीजों के पेट में उपकरण छूटने की घटना भी चर्चा में रही। शिकायतों की प्रथम दृष्टया सच्चाई को देखते हुए प्रशासन ने नर्सिंग होम का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top