जिलाध्यक्ष ने भेजी मंत्री को चिट्ठी

जिलाध्यक्ष ने भेजी मंत्री को चिट्ठी

बिजनौर। किसान यूनियन (युवा) के जिलाध्यक्ष विकुल मलिक ने प्रदेश के पंचायती राज मंत्री को भेजें एक पत्र में जनपद बिजनौर के समस्त बड़े तालाबों का सवेरा योजना के तहत सुंदरीकरण कराने एवं उसके चारों ओर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने की पुरजोर मांग की है।

प्रदेश के पंचायत राज मंत्री को भेजें एक पत्र में किसान यूनियन (युवा) के जिलाध्यक्ष विकुल मलिक ने कहा कि जनपद बिजनौर मैं लगभग पंद्रह सौ ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें बड़ी संख्या में वर्षों पुराने तालाब देख रेख एवं अवैध कब्जों के कारण अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं अथवा अपना अस्तित्व खो चुके हैं। जबकि इन्हीं पुराने तालाबों मैं वर्षा के पानी संचयन से भूगर्भ जल स्तर सामान्य बना रहता था। लेकिन ग्राम सभाओं की अनदेखी के चलते एवं अवैध कब्जों के कारण अधिकांश बड़े तालाब अपना अस्तित्व खो चुके हैं अथवा अस्तित्व खोने को हैं। जिसके लिए प्रदेश सरकार की सवेरा योजना के तहत सौंदर्यीकरण होना ही एकमात्र उपाय है। तथा इन वर्षो पुराने तालाबों को पार्क के रुप में विकसित कराने की भी आवश्यकता है। साथ ही कहा कि इन बड़े तालाबों के सौंदर्यीकरण और पार्क में विकसित कराने के साथ ही इन तालाबों के किनारे फलदार एवं छायादार पेड़ पौधे भी मनरेगा योजना के अंतर्गत लगवाए जाएं। साथ ही इन पार्कों में ग्राम सभा द्वारा बैठने की व्यवस्था हेतु बैंच लगवाई जाए। ताकि ग्राम सभाओं में बड़े तालाबों का अस्तित्व बचा रहे और मनरेगा से इन तालाबों कायाकल्प किया जा सके। साथ ही पेड़ पौधों से सौंदर्यकरण होता रहे। और भूगर्भ जल स्तर बना रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top