UP के 60 जिलों में कोरोना के नये मामले दस से कम

UP के 60 जिलों में कोरोना के नये मामले दस से कम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने महज 45 दिनों में कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है। सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश में कम समय में बेहतर कोरोना प्रबंधन का ही नतीजा है कि आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 9,806 रह गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60 जिलों में नये मामलों की संख्या दस अथवा उससे कम रही वहीं दो में एक भी नया केस सामने नहीं आया। सिर्फ 18 जिलों में दस से अधिक नये मामले सामने आये जिसमें सबसे ज्यादा 34 लखनऊ और 22 मेरठ से थे।

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर घटकर अब महज 0.2 प्रतिशत और रिकवरी रेट बढ़कर 98.1 प्रतिशत हो गया है। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 524 नए केस आए हैं। इस बीच 1,757 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 79 की मृत्यु हो गयी। प्रदेश में अब तक कुल 16 लाख 70 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में दो लाख 74 हजार 811 कोरोना की जांचें की गई। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 30 लाख 55 हजार 495 लोगों की जांच की चुकी हैं। प्रदेश में कोरोना के केस घटने के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति लागू रहेगी। इसके साथ ही रोजाना किए जाने वाले टेस्ट की संख्या को और अधिक विस्‍तार देते हुए योगी सरकार ने जांच की संख्‍या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यूपी के एक्टिव केसों की तुलना में महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, केरल व अन्‍य प्रदेशों में कहीं अधिक कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यूपी में आंशिक बंदी कोरोना कर्फ्यू, ट्रिपल टी और टीकाकरण के कारण कम समय में कोरोना पर लगाम लगाकर योगी का यूपी मॉडल अन्‍य प्रदेशों के लिए नजीर बन गया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पिछले 24 घंटों में चार लाख 61 हजार 412 लोगों ने वैक्सीन कवर प्राप्त किया है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 25 लाख 08 हजार 802 कुल वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। इसमें, 01 करोड़ 87 लाख 45 हजार 171 लोगों ने पहली डोज ली है, जबकि 37 लाख 63 हजार 631 लोग वैक्सीन के दोनों डोज को प्राप्त कर चुके हैं।

उन्होने बताया कि प्रदेश में वृहद टीकाकरण प्रक्रिया के तहत रोजाना चार लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। योगी सरकार ने जुलाई माह का लक्ष्‍य निर्धारित करते हुए इस क्षमता को बढ़ाते हुए अगले माह प्रतिदिन 10 से 12 लाख टीकाकरण किए जाने की तैयारी की है। सीएम ने वृहद टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर की संख्‍या को बढ़ाने और इनके प्रशिक्षण को समय से पूरा कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के फायदों और जरूरतों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top