मुजफ्फरनगर में अब यहां भी हुई तेंदुए की दस्तक-वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में अब यहां भी हुई तेंदुए की दस्तक-वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर। राजधानी लखनऊ के बाद अब तेंदुए की दस्तक जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में भी हो गई है। गंग नहर की पटरी पर गश्त कर रही पुलिस की पीआरवी टीम को तेंदुआ दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पसर गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तेंदुए की वीडियो को लेकर किसानों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। क्षेत्र के ग्रामीण सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी चौकी के अंतर्गत आने वाले चौधरी चरण सिंह गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर तेंदुए की आहट देखे जाने से दहशत का माहौल पसर गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम एक मैक्स चालक गंगनहर पटरी से होता हुआ सामान लेकर भोपा की तरफ जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसे जब तेंदुआ दिखाई दिया तो उसने मामले की सूचना गंगनहर पटरी पर गश्त कर रही पीआरवी 2232 पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। मैक्स चालक से तेंदुआ होने की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए, जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर वहां पर विचरण कर रहे तेंदुए पर पड़ी तो पुलिसकर्मियों ने उसकी वीडियो बना ली। बुधवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे किसानों के भीतर दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार इस इलाके में तेंदुए को देखा गया है। कई बरस पहले थाना क्षेत्र की नगर पंचायत भोकरहेड़ी में शिकारियों द्वारा लगाए गए शिकंजे में इलाके में आया तेंदुआ फंस गया था। उस समय वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुए को पकडकर देहरादून के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया था।



Next Story
epmty
epmty
Top