तेंदुए ने मचाई दहशत-बच्चों के बाहर निकलने पर रोक, बडों पर भी बंदिशें

तेंदुए ने मचाई दहशत-बच्चों के बाहर निकलने पर रोक, बडों पर भी बंदिशें

कानपुर। जंगल से निकलकर आबादी के बीच पहुंची मादा तेंदुआ ने लोगों में दहशत पसारकर रख दी है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए आसपास के घरों में बच्चों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। एस डी कॉलेज के हॉस्टल के बाहर बैरिकेडिंग करते हुए लोगों को घनी झाड़ियों की तरफ नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं। तेंदुए की धरपकड़ के लिए वन विभाग की टीम की ओर से दो पिंजरे भी लगाए गए हैं।

दरअसल कानपुर के नवाबगंज इलाके में कई दिनों से मादा तेंदुआ खुलेआम घूम रही है। वन विभाग के मुताबिक पूरी तरह से व्यस्त मादा तेंदुआ के घूमने से सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आसपास के घरों में रह रहे बच्चों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। एसडी कॉलेज के हॉस्टल के बाहर बैरिकेडिंग करते हुए लोगों को घनी झाड़ियों की तरफ नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर गन के साथ एक रेंजर की तैनाती कर दी है। रविवार की देर रात रेंजर ने खुले में घूम रहे तेंदुए को देखकर ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन 25 मीटर से अधिक दूरी होने के कारण मादा तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोशी की दवा नहीं लग सकी। जिसके चलते मादा तेंदुआ एक बार फिर से गच्चा देते हुए अपनी जान बचाने को झाड़ियों की तरफ भाग निकली। सीसीटीवी में तेंदुए के देखे जाने की पुष्टि होने के बाद वन विभाग की टीम ने ड्रोन की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।





Next Story
epmty
epmty
Top