लेखपाल और उसकी पत्नी की बेरहमी के साथ गला काटकर हत्या

आजमगढ़। खाना खाने के बाद आराम से चारपाई पर सोये लेखपाल और उसकी पत्नी की फावड़े से गला काटकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। दोहरे हत्याकांड का आज सवेरे के समय उस वक्त पता चला जब आसपास के लोग किसी काम से लेखपाल के घर पहुंचे। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और दंपत्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दोहरे हत्याकांड को लेकर हर एंगल से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।
आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के गांव तीथऊपुर निवासी 55 वर्षीय चकबंदी लेखपाल रामनगीना और उनकी 52 वर्षीय पत्नी नगीना देवी रोजाना की तरह रविवार की देर शाम खाना खाने के बाद अपने घर के भीतर तख्त पर सो गए थे। रात में किसी समय राम नगीना के मकान में घुसे बदमाशों ने पति पत्नी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी और आराम के साथ फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड का आज सवेरे उस समय पता चला जब सोमवार की सवेरे आसपास के लोग किसी काम से राम नगीना के घर पहुंचे तो वहां पर पति पत्नी के लहूलुहान हुए शव पड़े थे। पत्नी का शव तख्त के पास पड़ा हुआ था, जबकि राम नगीना का शव तख्त से लटक रहा था। दोनों की गला काटकर बेरहमी के साथ हत्या की गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव भर में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की ओर से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी कई थानों की पुलिस साथ में लेकर गांव में पहुंचे और दंपत्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं। मृतक राम नगीना चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। पुलिस हर एंगल से दोहरे हत्याकांड के मामले की जांच कर रही है।

