4 वर्ष के बेटे को छोड़कर- फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता
मेरठ। मेरठ के मोदीपुरम स्थित पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के हाइवे पर स्थित सुपरटेक कॉलोनी के फ्लैट में एक विवाहिता ने अपने 4 साल के बच्चे को पति के पास लिटा कर दूसरे कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दी हैं। पति ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद पति को अनहोनी की आशंका ही उसने तुरंत ही मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर महिला को उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विवाहिता के मायके वालों ने दहेज का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी है।
दरअसल कंकरखेड़ा निवासी प्रीति की शादी 17 फरवरी 2015 को कंकरखेड़ा निवासी पंकज जोशी से हुई थी। पंकज प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। पुलिस के मुताबिक कुछ महीने पहले ही पंकज ने पल्लवपुरम की सुपरटेक कॉलोनी में एक फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट का बैनामा भी पंकज ने अपनी पत्नी प्रीति के नाम कराया था। दंपती के 4 वर्ष का पुत्र प्रतीक है। शुक्रवार रात को पति-पत्नी और बेटा खाना खाने के बाद बाजार गए थे, जहां आइसक्रीम खाकर वह घर पहुंचे। रात करीब 12 बजे बेडरूम में दंपती और बेटा सो गए।
मृतक के पति पंकज के अनुसार देर रात करीब 2.30 बजे दूध लेने के लिए बेटे की आंख खुली तो उसकी मां नहीं थी, बच्चे के रोने पर पंकज की आंख खुली तो उसने पत्नी को आवाज लगाई। मगर कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पंकज बराबर वाले कमरे के दरवाजे पर पहुंचा तो अंदर से बंद था। काफी शोर-शराबे के बाद भी ना तो दरवाजा खुला और ना ही प्रीति ने कोई जवाब दिया। अनहोनी की आशंका जताते हुए पंकज ने अपने स्वजन और प्रीति के मायके वालों समेत पुलिस को भी सूचना दी।
दरवाजा तोड़ा तो अंदर का सीन देख सभी के होश उड़ गए। अंदर फंदे पर प्रीति का शव लटका हुआ था। किसी तरह शव एसडीएस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की। दूसरी तरफ प्रीति जोशी के भाई मनीष शर्मा ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बहन को दहेज के लिए पंकज और उसका पिता प्रताड़ित कर रहे थे। पहले भी कई बार समझाया गया मगर वह नहीं मान रहा था। दहेज न देने के कारण प्रीति की हत्या कर दी गई है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।