वकीलों की दो टूक-पाक जीत का जश्न मनाने वालों के नहीं लड़ेंगे मुकदमे

आगरा। यूएई व शारजाह में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले लोगों का मुकदमा लड़ने से वकीलों ने साफ तौर पर इंकार कर दिया है। पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले 5 लोगों को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है।
ताज नगरी आगरा में बीते रविवार को यूएई में खेले गए टी-20 विश्व कप क्रिकेट के भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने जमकर जश्न मनाया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए जश्न मनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के एक्शन में आने के बाद आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर में पुलिस द्वारा 6 मामले दर्ज कर 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनमें से 6 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा में वकीलों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का मुकदमा लड़ने से साफ तौर से इंकार कर दिया है। अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि वकीलों ने भारत के खिलाफ जीत का जश्न मनाने वाले इन छात्रों का मुकदमा नही लड़ने का निर्णय लिया है। अगर कोई वकील इन छात्रों का मुकदमा लड़ता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। अधिवक्ताओं की इस घोषणा से पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों में खलबली मची हुई है।
