अपने-अपने पक्ष की पैरवी करने गए वकील थाने में भिड़े-जमकर हंगामा

अपने-अपने पक्ष की पैरवी करने गए वकील थाने में भिड़े-जमकर हंगामा

मेरठ। अपने-अपने पक्ष की पैरवी करने के दौरान दो वकील आपस में भिड़ गए। थाना परिसर में ही दोनों वकीलों के बीच जमकर तू तू मैं मैं और गाली गलौच होने से हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर आपस में उलझ रहे दोनों वकीलों को समझा-बुझाकर शांत किया।

दरअसल कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मुरलीपुर गुलाब निवासी एक युवक ने अपनी कुछ जमीन बंटाई पर गांव के ही किसान को दे रखी है। युवक ने किसान को अपने कुछ कृषि यंत्र भी खेती-बाड़ी करने के लिए दे रखे हैं। बंटाई पर जमीन देने वाले युवक का आरोप है कि 3 दिन पहले किसान के घर से उसे दिए गए कृषि यंत्र चोरी हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। पीड़ित युवक ने रविवार को चोरी हुए कृषि यंत्र मोदीनगर थाना क्षेत्र के माहिउददीपुर निवासी कबाड़ी के यहां से बरामद कर लिए। पीडित युवक की खबर पर पुलिस दुकान पर मौजूद दो कबाडियों के साथ चोरी के सामान को बरामद कर थाने आ गई। पूछताछ किए जाने पर कबाड़ी ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसे उक्त सामान बेचा था। पुलिस कबाड़ी से चोर की जानकारी जुटा रही है। सोमवार को दोनों पक्षों के वकील थाने पहुंचे और उनके बीच आपस में जमकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों वकील एक दूसरे को खुलेआम गालियां देने लगे। इस नजारे को देखने पर थाने के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों वकीलों को समझा-बुझाकर अलग किया। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि कबाड़ी से चोर के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top