जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई वन विभाग की टीम पर भूमाफिया का हमला
बिजनौर। सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए मौके पर गई वन विभाग की टीम को भूमाफिया और उसके साथियों ने दौड़ा लिया। लाठी-डंडों के साथ भूमाफिया एवं उसके गुर्गों की ओर से वन कर्मियों की पिटाई की गई। मौके से जान बचाकर थाने पहुंचे वन कर्मियों ने भूमाफिया के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर खादर इलाके में वन विभाग की सरकारी जमीन पर भूमाफिया कब्जा करते हुए खेती-बाड़ी कर रहे हैं। मंगलवार को वन विभाग की टीम जिस समय सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए मौके पर पहुंची तो दबंग भूमाफिया ने अपने गुर्गों के साथ वन विभाग की टीम के ऊपर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों के हमले से बचने के लिए वन विभाग की टीम के लोगों ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई है। वन विभाग की टीम के ऊपर किए गए इस हमले के मामले में वन विभाग के रेंजर बी एस रावत का कहना है कि सुजातपुर खादर इलाके में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन के ऊपर कब्जा करते हुए उसमें गेहूं और सरसों की खेती शुरू कर दी है। सूचना पर विभाग की टीम सरकार की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए गई थी। उसी समय कुछ ग्रामीणों ने टीम के साथ गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। वन विभाग की ओर से इस मामले को लेकर 23 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। उधर हमले में घायल हुए 1 कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।