गरीब एमएलए की सूची में कांग्रेस के लल्लू टॉप पर-सपा बसपा का कोई नहीं

लखनऊ। गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की ओर से अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जारी की गई सूबे के गरीब विधायकों की सूची में 10 ऐसे विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दाखिल करते हुए अपनी माली हालत का उल्लेख किया था। सबसे गरीब विधायकों की सूची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम टॉप पर आया है यानी अजय लल्लू इस समय सूबे के सबसे गरीब विधायकों में शामिल हैं।
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा पेश करते हुए विधायकों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की ओर से विश्लेषण करते हुए ऐसी सूची बनाई गई है जिसमें विधायकों की आर्थिक स्थिति का पूरा जोरा दिया गया है। इस सूची में भाजपा, कांग्रेस और सुभासपा के विधायक शामिल हैं। लेकिन इस सूची में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के किसी भी विधायक का नाम शामिल नहीं है। यानी समाजवादी पार्टी और बसपा के विधायक उत्तर प्रदेश के अन्य विधायकों के मुकाबले ज्यादा सुखी और संपन्न हैं। एसोसिएशन की ओर से जारी की गई सूची में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का नाम टॉप पर दिया गया है यानी अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश के सबसे गरीब विधायक है। गरीब विधायकों की इस सूची में सबसे अधिक आठ विधायक सूबे की सत्ताधारी पार्टी भाजपा से हैं। इस सूची में कांग्रेस और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक-एक विधायक का नाम भी शामिल है।
एसोसिएशन की ओर से जारी की गई 10 गरीब विधायकों की सूची में छह विधायक दलित समुदाय से आते हैं। सूची के मुताबिक कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जो पूर्वांचल के कुशीनगर जनपद की तमकुही राज विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। उनके पास कुल जमा पूंजी के नाम पर 329072 की संपत्ति होने की जानकारी हलफनामे में दी गई है। सूची में दूसरे स्थान पर बलिया के बेल्थरा रोड सीट से विजई हुए बीजेपी विधायक धनंजय कनौजिया का नाम है। जानकारी के मुताबिक उनके पास कुल 377000 रूपये की चल अचल संपत्ति होने की बात अपने हलफनामे में कही गई है। तीसरे स्थान पर हमीरपुर की राठ सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे मनीषा अनुरागी का नाम है उनके पास कुल 633593 रूपये की संपत्ति होने की जानकारी हलफनामे में दी गई है।
