लखटकिया बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर- इस गैंग का था लीडर

लखटकिया बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढेर- इस गैंग का था लीडर
  • whatsapp
  • Telegram

बलिया। पूर्व जिला पंचायत की हत्या के बाद सुर्खियों में आये अपराधी पुलिस रिकॉर्ड में डी-12 गैंग का लीडर था। बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्यों अन्य प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते है। गुरूवार को एडीजी जोन वाराणसी ने उस पर दर्ज मुकदमों को देखते हुए एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। आज एसटीएफ ने बदमाश को जनपद के रसड़ा में मुठभेड़ के दौरान अपनी गोली से स्वागत करते हुए उसे यमपुरी पहुंचा दिया है।

जनपद बलिया के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हरीश पासवान की काफी टाइम से कई मामलों को लेकर तलाश कर रही थी। इस सम्बंध में एक दिन पहले अपर पुलिस महानिदेशक की तरफ से बदमाश के दर्ज अभियोगों को देखते हुए एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम ने बदमाश की लोकेशन ट्रैक की। इसके पश्चात पता चला कि वह इस वक्त जनपद के रसड़ा में एक्टिव है। अरेस्ट करने पहुंची टीम की 7 जुलाई बैरिया में गोली मारकर हुई पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह के मर्डर में फरार चल रहे आरोपित अंतरप्रांतीय शातिर अपराधी हरीश पासवान से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का पुलिस की गोली स्वागत हुआ। इसके पश्चात वह ढेर हो गया। बताया जा रहा है कि ढेर हुए अपराधी के खिलाफ हत्या, लूट व रंगदारी मांगने के कई मुकदमे यूपी के विभिन्न जनपदों के अलावा बिहार व छत्तीसगढ़ में दर्ज हैं और पुलिस रिकार्ड में डी-12 गैंग का लीडर था।



Next Story
epmty
epmty
Top