पुलिस चौकी के समीप दिन दहाडे लाखों की लूट-पुलिस को भनक नहीं
बागपत। बाइक सवार दो बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से दिनदहाड़े लूट की वारदात देते हुए पुलिस चौकी से केवल 200 मीटर की दूरी पर सर्राफा कारोबारी से हथियारों की नोक पर 13 लाख रुपए कीमत की चांदी लूट ली। दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात की पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अब इस मामले को लेकर पुलिस की चार टीमें लगाई गई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
बृहस्पतिवार को हरियाणा जनपद के सोनीपत के मोहल्ला जटवाड़ा निवासी सर्राफ राजेंद्र सिंह आभूषणों की सप्लाई करने के लिए बागपत आ रहा था। तकरीबन 20 किलोग्राम चांदी के आभूषण लेकर सोनीपत से बागपत आ रहा सर्राफा कारोबारी सवेरे तकरीबन 9.15 बजे जब यूपी-हरियाणा बॉर्डर की निवाड़ा पुलिस चौकी से तकरीबन 200 मीटर आगे निकला तो अचानक सोनीपत की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की कार को रुकवाकर उसकी कनपटी से हथियार हटा दिए। तमंचे से आतंकित करते हुए बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी आभूषणों से भरा थैला लूट लिया और बेखौफ घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लूटे गये चांदी के आभूषणों की कीमत तकरीबन 13 लाख रुपए बताई जा रही है। सर्राफा कारोबारी के मुताबिक लूट करके फरार हुए दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनमानस में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी मनीष कुमार मिश्र एवं कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित सर्राफा कारोबारी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया। मगर लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ सके। एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि लूट के इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। बागपत कोतवाली की दो टीमों के अलावा क्राइम ब्रांच की सर्विलांस एवं स्वाट टीम को भी खुलासे में लगाया गया है।