दिनदहाड़े हथियारों के बल पर पेट्रोल पंप मालिक से लाखों की लूट

अलीगढ़। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देते हुए हथियारों के दम पर बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक से दिनदहाड़े 19 लाख रुपए लूट लिए और बाइक पर बैठकर आराम के साथ फरार हो गए। लूट की वारदात होने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की। लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका।
सोमवार को अलीगढ़ जनपद के टप्पल इलाके में स्थित पेट्रोल पंप का मालिक एक थैले में 19 लाख रुपए की नगदी रखकर बैंक में जमा कराने के लिए जा रहा था। पेट्रोल पंप मालिक जब बैंक से थोड़ी दूरी पर रह गया, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए पेट्रोल पंप मालिक को रोक लिया और स्कूटी पर लात मारते हुए उसे गिरा दिया। इससे पहले की जमीन पर गिरा पेट्रोल पंप मालिक बदमाशों के इरादों को समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक की कनपटी से असलहा सटाकर आतंकित कर उससे 19 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पेट्रोल पंप मालिक की ओर से शोर मचाए जाने के बाद कुछ उत्साही युवा लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों के पीछे बाइक लेकर भागे, लेकिन वह गलियों से होते हुए भागने में कामयाब रहे। पीड़ित की ओर से जब लूट की जानकारी पुलिस को दी गई तो विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पीड़ित पेट्रोलियम कारोबारी से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। बदमाश अपने मुंह पर नकाब लगाए हुए थे। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए महानगर के कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके।