लखीमपुर कांड आजाद भारत की सबसे बर्बर घटना: शिवपाल
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी(प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे दुःखद व बर्बर घटनाओं में से एक है।
शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रहे अन्नदाताओं को स्वतंत्र भारत में अपने स्वर को मुखर करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। सत्ता अन्नदाताओं के सत्याग्रह को निर्ममता से कुचल रही है। पहले किसानों पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग किया गया और अब किसानों को रौंदने की बर्बरता की गई।
प्रसपा अध्यक्ष पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुये लेकिन उन्हे इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर ट्रैफिक रोक लिया गया। हिरासत में लेने के बाद प्रसपा अध्यक्ष और उनके समर्थकों को पुलिस लाइन ले जाया गया जहां उन्होने प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुए चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसके अनुसार गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए एवं उनके पुत्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। दोषी पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। घटना की निष्पक्ष व न्यायिक जांच की जाए और मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए एवं सरकारी नौकरी दी जाए।
वार्ता